चतरा, फरवरी 18 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु ने मनरेगाकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु ने कहा कि मनरेगा के किसी भी कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिथिलता बरते जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पत्थलगड्डा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से सैकड़ो योजना संचालित है जिसके कार्यों में शिथिलता बरती जा रही थी, जिसे लेकर पत्थलगड्डा बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए लोगों को कई दिशा- निर्देश दिया। आगे उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को सरकार से दिए जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरते हुए मनरेगा मनरेगा जॉब कार्डधारियों को समय पर मजदूरी आधार ...