कोडरमा, जून 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत अंतर्गत फुटलहिया गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने विद्यालय भवन के प्रथम तल पर अधूरे कमरे को लेकर प्रधानाध्यापक से जानकारी ली और निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जताई। वहीं, मध्यान्ह भोजन खुले आसमान के नीचे बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और इसे बच्चों की सेहत के लिए अनुचित बताया। बीडीओ ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को...