गिरडीह, अगस्त 26 -- गावां। गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ महेंद्र रविदास के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र में बन रहे पीएम आवास, अबुआ आवास, अंबेडकर आवास, 15 वित्त व मनरेगा आदि के प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रहे वर्षा के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मिट्टी व खपरैल नुमा घरों की गिरने की सूचना प्राप्त हो रही है। संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक अपने आने पंचायतों में गिरे हुए घरों की सूची उपलब्ध कराते हुए। यह भी जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिनका घर गिरा है। उनका नाम आवास की सूची में है या नही। जिनका मकान ध्वस्त हुआ है। उनको प्राथमिकता के आधार पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। मौके पर पीएचईडी जेई जितेंद्र कुशव...