बांका, दिसम्बर 19 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार तथा एलडीएम रंजय कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दिए जा रहे ऋण की बारीकी से समीक्षा की गई। आंकड़ों के मुताबिक,यूको बैंक 53 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रखंड में पहले स्थान पर रहा। वहीं,बिहार राज्य ग्रामीण बैंक ने 38 प्रतिशत और एसबीआई ने 32 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। सबसे निराशाजनक प्रदर्शन कोऑपरेटिव बैंक का रहा,जिसका प्रदर्शन शून्य पाया गया। आंकड़ों के मुताबिक,यूको बैंक 53 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रखंड में पहले स्थान पर रहा। बैठक में बैंक अधिकारियों ने ऋण वसूली के दौरान आने वाली चुनौतियों को भी साझा किया। बताया कि बड़े ऋण डिफॉल्टरो...