समस्तीपुर, जुलाई 5 -- कल्याणपुर। निर्वाचन के कार्य में अभिरुचि नहीं लेने पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ देवेंद्र कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 230 के बीएलओ रामचंद्र प्रसाद से जवाब तलब करते हुए 4 जुलाई के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। दिए पत्र में उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 230 के उक्त बीएलओ पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित गणना प्रपत्र लेने के लिये प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से बार बार सूचना देने के बाद भी उक्त बीएलओ के द्वारा गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार की सूचना ही दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि यह उनके कार्य में लापरवाही, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। उन्होंने उक्त बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटा में...