लखीसराय, अप्रैल 30 -- चानन, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बैग और एएमएफ सभी बीएलओ द्वारा दिया गया। बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी योग्य महिला मतदाताओं का नाम हर हाल में मतदाता सूची में शामिल किया जाय। इस काम में राजनीतिक दलों से भी सहयोग करने की अपील की। मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार पर अधिक फोकस किया गया। पिछले दो लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी पुरूष वोटरों से अधिक रही है। ऐसे में हर हाल में नय वोटरों के साथ ही महिला वोटर का नाम अधिक जोड़ा जाय। 18 से 19 वर्ष के युवा-युवती का नाम प्रमुखता के साथ जोड़े। युवा देश का भविष्य है, ऐसे में योग्य युवाओं का नाम मतदाता सूची मे...