चतरा, जुलाई 16 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। बीडीओ सोमनाथ वंकिरा बुधवार को प्रखंड की धुना पंचायत के बिरहोर टोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिरहोर परिवारों के लिए जनमन आवास व अबुआ आवास योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बीडीओ निर्माणाधीन आवास के निर्माण की धीमी गति को देखकर नाराजगी जाहीर की। मालूम हो कि बिरहोर टोला में दर्जनों बिरहोर परिवारों का आवास निर्माण करवाना है। जिसमें फिलहाल 10 आवास का निर्माण कार्य चालू है। लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के कारण बीडीओ ने लाभुकों को फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। मौके पर बीडीओ ने कहा कि बिरहोर परिवारों का आवास को पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है जो समय रहते आवास को पूर्ण करवाया जाएगा । आवास निर्माण वाले लाभुकों में शनिचर बिरहोर, ललिता, उर्मिला, राजू बिरहोर, कलियां बि...