महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी की वजह से सदर के 23 रोजगार सेवकों को तीन माह बाद भी मानदेय नहीं मिल सका है। तीन माह बाद जब मानदेय आया तो बीडीओ ने प्रगति खराब बताकर 23 रोजगार सेवकों का मानदेय रोक दिया। इससे गुस्साए रोजगार सेवकों ने बीडीओ कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बिना पूर्व नोटिस दिए ही 23 रोजगार सेवकों का मानदेय रोकने का विरोध किया और बीडीओ को खरी खोटी सुनाई। कहा कि जब प्रगति खराब थी तो नोटिस देकर सुधार क्यों नहीं कराया? बीडीओ चुप क्यों बैठे थे? क्या इसी समय का इंतजार कर रहे थे कि जब मानदेय आएगा तो मानदेय रोककर परेशान किया जाएगा। जब शासन से मानदेय आया तो उसी दिन मानदेय क्यों रोक दिया? बाद में बीडीओ ने शासन से मानदेय आते ही मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया। रोजगार सेवकों ने भी प्रगति ब...