पाकुड़, अगस्त 11 -- प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जागरुकता रथ को बीडीओ सह सीडीपीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी रवि शर्मा, बीसीओ नौरिक रविदास, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में जानकारी लेने पर बीडीओ ने बताया कि यह जागरुकता रथ प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव घुम-घुमकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरुक करने का कार्य करेगा। इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नौरिक रविदास ने बताया कि इसके पूर्व भी एक बार जागरुकता रथ के माध्यम से किसानों के बीच जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। पुन: दुबारा सोमवार को जागरुकता रथ को रवाना किया गया है। यह 14 अगस्त गांव-गांव घुम-घुमकर किसानों को ...