रांची, मई 28 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर पंचायत सचिव और जनसेवक के साथ बैठक की। जिसमें खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 14 पंचायत में मइयां सम्मान योजना, मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समीक्षा की गई। इस बैठक में उन्होंने सभी पंचायत सचिव और जनसेवक को मइयां सम्मान योजना और मनरेगा योजना की तैयार की गई सूची को जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजने को लेकर दिशा- निर्देश दिया, इसके साथ ही सभी आवेदनों की गंभीरता पूर्वक जांच करने की बात कही। इस बैठक में महेश राम, रंजीत कुंडू, बिपीन कुमार वर्मा, हर्कुलस प्रसाद साहु, महावीर महतो, पुसा मुंडा, रिशु कुमारी, स्वाती कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...