लातेहार, मई 7 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ ने संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। बीडीओ सोमा उरांव ने प्रखंड कर्मियों के साथ प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रखंड कर्मी समय पर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करें। ध्यान रहे कि जरूरतमंद लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे।लम्बित पड़े कल्याणकारी योजना को समय पर पूर्ण करें। बैठक में मनरेगा,अबुआ आवास योजना,15 वें वित्त योजना,पेंशन जैसे योजनाओं पर अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल, पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...