चतरा, सितम्बर 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बीडीओ सोमनाथ वांकिरा ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरुआत कर सभी अधिकारियों को पोषण माह की शपथ दिलायी। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 16 अक्तूबर तक चलेगी। राष्ट्रीय पोषण माह का इस वर्ष की थीम मोटापा कम करना, चीनी, नमक और तेल का कम सेवन, प्रारंभिक बाल्यावस्या देखभाल और शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, वृद्धि निगरानी, एक पेड़ मां के नाम, पोषण में पुरुष को मुख्यधारा में शामिल करना, लोकल फॉर वोकल के तहत रोज के खाने में स्थानीय भोजन को बढ़ावा देना है। इस मौके पर सेविका संघ के जिला सचिव कांता कुमारी, ममता कुसुमलता, कुसुम कुंती, रीता प्रीति, कौशल्या, बबिता, सविता समेत बड़ी संख्या में सेवीका उपस्थित थी।

हिंदी हि...