सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- ऑनलाइन वेबसाइट पर 76 मजदूर मौके पर मिले थे पांच मजदूर लंभुआ के अवसानपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का मामला (खबर का असर) लंभुआ] संवाददाता निर्माणाधीन अमृत सरोवर में अनियमितता की शिकायत को हिंदुस्तान ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से उठाया था और खबर का असर यह रहा की खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल जीरो कर दिए। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के अवसानपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत निधि से 38 लाख 39 हजार रुपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। सरोवर का निर्माण 11 जून वर्ष 2024 से शुरू हुआ था और अभी चल रहा है। अमृत सरोवर की चारों तरफ मौजूदा समय में जो खड़ंजा बनाने का कार्य कराया जा रहा है, उसमे नई ईंट का प्रयोग ना करके पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा था और 29...