सिमडेगा, दिसम्बर 13 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने मुकेश प्रधान के परिजनों को आर्थिक मदद की है। वहीं बीडीओ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मौके पर मुखिया बालमुनी लुगुन, पंचायत समिति सदस्य और अन्य सामाजसेवी सहित कई ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। उल्लेखनीय है कि मुंबई में ट्रेन से कटकर मुकेश प्रधान की मौत हो गई थी। बताया गया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुकेश मजदूरी करने मुंबई गया था। सात दिसंबर को मुकेश प्रधान घूमने निकला था। इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...