मिर्जापुर, फरवरी 20 -- हलिया। ब्लाक सभागार में बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने 79 ग्राम सभाओं के सचिवों और रोजगार सेवकों की बैठक ली। उन्होंने पीएम आवास योजना के सर्वे में तेजी लाने और लाभार्थियों को किसी भी समस्या से बचाने के निर्देश दिए। साथ ही एमडीएम सेट, विंध्य स्वच्छता मार्ट, आबा लर्निंग लैब, पीएम सूर्य घर, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, शौचालय निर्माण आदि कार्यों में गति बढ़ाने को कहा। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...