दुमका, सितम्बर 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मो अजफर हसनैन की अध्यक्षता में परस्पर सहयोग अभियान के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं केसीसी को लेकर बैठक की। बैठक में बीटीएम, एटीम, बीपीएम जेएसएलपीएस, किसान मित्र, वीएलडब्ल्यू, बीएओ एवं बैंक कर्मी शामिल रहे। बीडीओ मो हसनैन ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों के अलावे नए किसानों को भी केसीसी से आच्छादित करना है। उन्होंने कृषि विभाग के कर्मियों से डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 2 लाख 70 हजार प्लॉट का डिजिटल सर्वे करने का लक्ष्य है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में 11 हजार भूखंड का सर्वे हो चुका है। सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसानों के भूखंड को डिजि...