प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। टीएचआर प्लांट की व्यवस्था और वहां तैयार किए जा रहे पुष्टाहार की गुणवत्ता बुधवार को बीडीओ बाबागंज ने परखा। करीब एक घंटे के निरीक्षण में बीडीओ ने पुष्टाहार में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थ का सत्यापन किया और पैक किए गए पुष्टाहार की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की। उन्होंने प्लांट पर काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उनकी समस्याएं जानी। विकास खंड बाबागंज के सराय स्वामी गांव में स्थित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण करने बुधवार को बीडीओ बाबागंज राजेंद्र नाथ पांडेय प्रभारी सीडीपीओ श्यामपति के साथ पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले प्लांट पर काम करने वाली महिलाओं का परिचय लिया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इसके बाद पुष्टाहार बनाने में प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री की उपलब्धता का ...