गिरडीह, अप्रैल 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। 15वीं वित्त से संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बीसी नीरज कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं में तेजी लाएं तथा नई योजनाओं का अभिलेख जल्द तैयार करें। पीएम आवास और अबुआ आवास के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश बीसी सुधीर कुमार को मिला। लक्ष्य से पीछे चल रहे पंचायतों में अतिरिक्त कर्मी के रूप में रोजगार सेवक और स्वयंसेवक को लगाकर अभिलेख एकत्र कर प्रखंड लाने को कहा गया। वहीं पर्यवेक्षक के रूप में कनीय अभियंता को लगाया गया है। मनरेगा बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम और गणेश कुमार को आम बागवानी योजना के तहत अब तक स्वीकृत हुई योज...