देवघर, जून 4 -- सारठ। बीडीओ चन्दन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड सभगार में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही सिंचाई कूप, डोभा समेत अन्य मिट्टी खुदाई से संबंधित कार्यों को पूर्ण करते हुए बंद करने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र में निर्मित सिंचाई कूपों को जलदूत एप में मानसून के पूर्व अपलोड करने का निर्देश दिया गया। ताकि क्षेत्र के भूमि जलस्तर व सिंचाई के लिए उपलब्ध जल का आंकलन किया जा सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत आम बागवानी योजना में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा करने व कार्य अनुसार मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम व अबुवा आवास के लाभुकों को मनरेगा मद से दी जाने वाली मजदूरी का कम भुगतान होने के कारण रोजगार सेवकों को निर्माण कार्य अनु...