पाकुड़, मई 22 -- पाकुड़िया, एसं। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने कई निर्माणाधीन अबुआ आवासो का निरीक्षण कर लाभुकों से इसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने फुलझिंझरी स्थित मेहमुबा बीबी, सलीमा बीबी का अबुवा आवास के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश लाभुकों को दिया। वहीं बालको गांव में क्रिस्टो मुर्मू के सिंचाई कूप का निरीक्षण कर उन्हें यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं पौधारोपण हेतु पिट निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण कर अविलंब कार्य को पूरा करने का निर्देश लाभुक को दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...