जामताड़ा, मई 15 -- बीडीओ ने निर्माणाधीन अबुआ आवास का किया निरीक्षण नारायणपुर,प्रतिनिधि। बीडीओ मुरली यादव ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर पंचायत में निर्माणाधीन अबुआ आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने शहरपुर पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य का जांच किया। उन्होंने अबुआ आवास के लाभुकों से मिलकर उन्हें प्रेरित कर अभिलंब अबुआ आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बीडीओ ने शहरपुर पंचायत में मनरेगा योजना का निरीक्षण कर लाभुकों को योजना का संचालन बेहतर ढंग से कर समय पर योजनापूर्ण करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...