पीलीभीत, अप्रैल 30 -- खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने मंगलवार को नौगवां अम्बर, बिहारीपुर हीरा व लिलहर गांव में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन व निर्माणाधीन मुख्यमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। संबंधित प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बीडीओ ने कहा, निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन व आवास की समीक्षा शासन से हो रही है। जिलाधिकारी ने भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीडीओ के साथ मनरेगा एपीओ अंकित भार्गव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...