बरेली, फरवरी 23 -- अलीगंज। अलीगंज-सिरौली मार्ग के दोनों ओर के दुकानदारों तथा मकान मालिकों ने नाली पर आक्रमण करते हुए स्लिप डालकर नाला ढक दिया है। इससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। नाला चोक होने से कस्बे में जलभराव की स्थिति है। बीडीओ ने इस बारे में एसडीएम को पत्र लिखा है। ग्राम प्रधान शाकिर खान ने बताया कि चार दिन पूर्व उन्होंने दुकानदार तथा मकान मालिकों से अपने सामने डाले गए स्लैब हटाने को कहा, लेकिन किसी ने स्लीप नहीं हटाए। परेशानी को देखते हुए अफसरों को शिकायतें भी की। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने एसडीएम को पत्र लिखकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय आर्य ने बताया कि जलभराव की समस्या दूर करने के लिए आठ सफाई कर्मचारी लेकर अलीगंज पहुंचे थे। दुकानदारों से नाले के ऊपर डाले गए स्लैब हटाने कहा...