लातेहार, दिसम्बर 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। पेंशनधारियों को समय पर लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीडीओ चंदन प्रसाद ने नन डीबीटी लाभुकों को डीबीटी प्रणाली से जोड़ने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों और मुखिया को जारी किया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लातेहार के पत्र के आलोक में यह कार्रवाई शीघ्र करने को कहा गया है। प्रखंड क्षेत्र में कुल 1716 लाभुक ऐसे हैं,जो अभी तक नन डीबीटी सूची में दर्ज हैं, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण उन्हें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी का फायदा नहीं मिल पा रहा है। बीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक कराना अनिवार्य है, ताकि पेंशन की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके। जारी सूची के अनुसार अलौदिया में 93, बनहरदी में 77, बारी में 188, बरवाटोली में 52, बोदा में 93, चकला में 112, चंदवा ...