दुमका, अगस्त 7 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नजरी नक्शा की मैप तथा निर्वाचन से संबंधित विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि नजरी नक्शा एवं की-मैप का सटीक और अद्यतन होना आवश्यक है ताकि मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण तथा सीमांकन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित करते हुए वर्तमान में चल रहे कार्यों को ससमय पूरा करें। प्रखंड मतदान प्रभारी ब्रजेश कुमार ने निर्वाचन कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी दी और आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। ...