बदायूं, जुलाई 26 -- बिल्सी। गांव ढकपुरा में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या को बीडीओ शैली गोविल ने शुक्रवार को तहसील की राजस्व एवं विकास विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर समस्या का निराकरण कराया। बीडीओ ने बताया कि गांव में ढकपुरा-मिर्जापुर सोहरा मार्ग की ग्रामवासियों की मौजूदगी में टीम द्वारा सबसे पहले पैमाइश कराई गई। उसके बाद उक्त मार्ग पर हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा कच्ची नाली को खुदवाया। ताकि गांव के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े। नाली खुदवाने के बाद ग्रामीणों को इससे काफी राहत महसूस की है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक हरपाल सिंह, सज्जाद हुसैन, दीपक कुमार, प्रधान पति राम मनोहर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...