बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र के अमोढ़ा और धौरहरा चौहान ग्राम पंचायत के सचिवालय, सामुदायिक शौचालय और अन्नपूर्णा भवन की जमीन का निरीक्षण बीडीओ अवध प्रताप सिंह ने किया। दोपहर बीडीओ अमोढ़ा पंचायत भवन पहुंचे। ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष श्रीवास्तव वहां उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर को देखा। सफाई कर्मी और ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर आशा देवी को साफ-सफाई और प्रसाधन के लिए जरूरी सामग्री खरीदने को कहा। इसके बाद बीडीओ धौरहरा चौहान ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन निर्माण स्थल का निरिक्षण किया। धौरहरा चौहान के सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर अनुपस्थिति मिली, जिसके लिए सचिव को कार्रवाई करने के लिए कहा। बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन पर सचिवों...