सोनभद्र, फरवरी 8 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज- 2 के तहत विकास खंड बभनी के बीडीओ हेमंत कुमार सिंह,सहायक खंड विकास अधिकारी सुधाकर राम, एडीओ आईएसबी अरुण कुमार सिंह ने जागरूकता के लिए हरी झण्डी दिखा कर वाहन को रवाना किए। स्वच्छता पर जागरूकता अभियान के तहत गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता मेला, पेयजल एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में पम्फ्लेट, लेट पोस्ट कैलेंडर का वितरण किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस- 2 में जैविक खाद ,सूखा कचरा ,गीला कचरा का प्रयोग नालियों की साफ सफाई व शुद्ध पानी पीने,पानी के रख-रखाव,पानी से होने वाली जल जनित बीमारियों एवं खुले में शौच न जाने,मच्छरों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही हैंडपंप से पानी पीना,जल स्रोत एवं पीने...