दुमका, दिसम्बर 27 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ। यह रथ प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर से शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जागरूकता रथ चौक, चौराहा, हटिया, बाजार आदि जगह जा जाकर लोगों को धान अधिप्राप्ति हेतु जागरूक करेंगे। लैंप्स के माध्यम से सरकारी न्यूनतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीद दारी होगी। धान अधिप्राप्ति में किसान को एक ही बार में सारा पैसा दिया जाएगा। इस अवसर पर हरी झंडी दिखाने में बीडीओ के साथ में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी माइकल हेम्ब्रम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गणेश सोरेन, लैम्पस कर्मी दिलीप पाल, प्रखंड कर्मी आनंद कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान बिमला देवी सहित अन्य मौजूद थे। फोटो-26दुमका-2...