पाकुड़, मार्च 20 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी होना अत्यंत ही जरूरी है। वैसे छूटे हुए कार्डधारी जो अबतक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं उनके लिए 21 से 27 मार्च तक ई केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें जनवितरण दुकानदार ग्राम मुहल्ले में विशेष शिविर का आयोजन कर छूटे हुए कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...