कोडरमा, मई 17 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को तैनात चौकीदारों की विशेष परेड करवाई गई। इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने चौकीदारों को अनुशासन, समयबद्धता और सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया। बीडीओ ने परेड का निरीक्षण करते हुए उनकी वर्दी, चाल-ढाल और अनुशासन का जायजा लिया। उन्होंने चौकीदारों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। सीओ ने चौकीदारों को कहा कि चौकीदार पुलिस व्यवस्था की जड़ हैं। गांवों से लेकर कस्बों तक की सुरक्षा व्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी चौकीदार अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने चौकीदारों को यह भी आश्वासन दिया...