मिर्जापुर, जुलाई 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं की प्रगति और स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास, एमडीएम शेड, शौचालय, खेल मैदान और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले छः मॉडल गांवों का निरीक्षण किया। इनमें कोठी और दुबार कला में स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इन गांवों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके बाद नादौली, करौदी और सेमरी कला, महादेव गांवों के विद्यालयों में बनवाए गए एमडीएम शेड की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने भोजन वितरण की स्वच्छ व्यवस्था बनाए रखने...