जौनपुर, दिसम्बर 9 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक बेसहूदासमाफी में में सोमवार को ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छह सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मखदूमपुर विद्यालय की छात्रा अदिति पहले स्थान पर रही। बालक वर्ग में अकबरपुर के पवन कुमार प्रथम रहे। चार सौ मीटर में दौड़ में पहले स्थान पर कानामऊ विद्यालय के वशीम तथा बालिका वर्ग में लखरैया की नैना ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पिलकिछा की टीम पहले पायदान पर रही। दूसरे स्थान पर पोटरिया की टीम रही‌। बालिका वर्ग में पहले स्थान पर मरहट तथा दूसरे पर पटैला विद्यालय की टीम रही। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पिलकिछा तथा उप विजेता तिसौली की टीम रही। खेल प्रतियोगिता में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से प्रसन्न विधायक रमेश सिंह ने विजेता छात्रो...