कोडरमा, मई 6 -- जयनगर। प्रखंड में चलाए जा रहे स्कूल रूआर अभियान के तहत सोमवार को बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपचो में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने विद्यालय को कक्षाओं में जा कर बच्चों से मिल कर पढ़ाई की जानकारी ली। इस दौरान शिक्षकों और बच्चों को निर्देश देते हुए समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए बच्चों से संवाद किया और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने और पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल रूआर अभियान से जुड़े ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ा गया। साथ ही उनके बीच स्टडी किट का वितरण भी किया गया। बीडीओ ने सभी कक्षाओं का भ्रमण करते हुए पठन-पाठन व्यवस्था की समीक्षा की गई और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए दिशा-निर्देश दिया। इ...