पाकुड़, दिसम्बर 3 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, जनमन आवास, 15 वां वित्त की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन तथा मजदूरों का ई-केवाईसी कराने के कार्यकी समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने की निर्देश दिया गया। बिरसा सिंचाई कार्य में धीमी प्रगति तथा पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य बिंदुओ पर खराब प्रदर्शन वाले कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आवास कार्य की समीक्षा के दौरान अबुआ आवास में तिसरी किस्त का भुगतान पाने वाले लाभुकों को जल्द से जल्द कार...