जहानाबाद, मार्च 22 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायतों के विकास मित्रों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विकास मित्रों से कहा कि आप सभी सबसे निचले पायदान पर रह रहे लोगों तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें। हम लोगों की पहली प्राथमिकता सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का लाभ महादलित परिवारों तक पहुंचाना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इस मौके पर सभी पंचायतों के विकास मित्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...