दुमका, नवम्बर 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अजफर हसनैन प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ एक अहम बैठक की। बीडीओ ने उपस्थित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों को बताया कि 13 वीं एवं 14 वीं वित्तीय आयोग के मद में पंचायत को आवंटित की गई राशि को या तो यथा शीघ्र खर्च किया जाए अन्यथा वापस करते हुए प्रतिवेदन जमा किया जाए। इसके अलावे मंईयां सम्मान योजना के वैसे लाभुक जिनका बैंक खाते में डीबीटी छुटा हुआ है, वैसे लाभुकों के खाते को डीबीटी से जोड़ने हेतु 11 नवंबर को प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाना है। बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 500 वैसे लाभुक है जिनका डीबीटी किया जाना है। वहीं 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विशेष जानकारी देने के साथ साथ तैयारी करने को...