सिमडेगा, मई 24 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा की योजनाओं में मानव सृजन बढ़ाने का निर्देश दिया। वही सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मोरम पथ योजना पर भी विशेष चर्चा की। बैठक में सिंचाई कूप, आम बागवानी, योजनाओं बरसात से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही पीएम आवास और अबुवा आवास का मास्टर रोल समय पर निकालने को कहा। बैठक में बीपीओ सरोजिनी कुमारी, जेई, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...