दुमका, जनवरी 26 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने की शपथ दिलाया। बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी प्रखंड प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने में अपने मता...