दुमका, अप्रैल 29 -- रानेश्वर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने की। बैठक में बीडीओ ने सभी डीलर को जानकारी दिया कि जिला आपूर्ति कार्यालय से उपभोक्ताओं की एक सूची उपलब्ध कराई गई है। सूची में कुल 5 हजार 337 ऐसे लाभुक है जिसका नाम एक से अधिक राज्य में दर्ज है। कई लाभुक 6 महीना,1 साल,2 साल,3 साल,4 साल से राशन नहीं उठा रहा है। बीडीओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर जांच कर वोसै लाभुक की जांच रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई। साथ ही जिला से प्राप्त सूची डीलरों को उपलब्ध करा दी गई। वहीं ग्रीन कार्ड के8 चावल,इ केवाईसी कार्य मे तेजी अप्रैल महीना के लाल कार्ड धारियों को शत प्रतिशत अनाज उपलब्ध कराने की निर्देश डील...