दुमका, नवम्बर 8 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की समीक्ष बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में उपस्थित डीलर को कई महत्वपूर्ण निर्देश दी गई। जिसमें सभी दुकान का रंग गुलाबी करने की निर्देश दी गई। दुकान के भीतर एवं बाहर साफ-सफाई की विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जबकि प्रत्येक जनवितरण प्रणाली के दुकान का सूचना पट्ट का रंग पिला / काला या फिर सफेद / काला होना अनिवार्य है। इसके अलावे सभी कार्ड धारी का नाम एवं गठित निगरानी समिति के सदस्य का नाम एवं मोबाईल नंबर के साथ सभी डीलर के दुकान में प्रदर्शित करने की सख्त निर्देश दी गई। विभागीय नियमानुसार दुकान खुलने एवं बंद करने की निर्देश दी गई। सभी दुकान में भंडार पंजी, वितरण पंजी, निरीक्षण पंजी का संधारण करने के ...