लातेहार, नवम्बर 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मंगरा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा घर भेजने के मामले की बुधवार को जांच की। बीडीओ ने स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार से इस बारे में जानकारी ली। साथ ही उन छात्राओं को घर भेजने के मामले की विस्तृत जांच -पड़ताल भी की। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि उक्त तीन छात्राएं रात में कुछ शरारत करती होगी, जिससे नीचे क्लास की छोटी छात्राओं में कुछ डर जैसा हो जा रहा था। उक्त तीन छात्राओं को परिजन को बुलाकर समझाने के लिए उनके साथ फिलहाल घर भेज दिया गया है। बच्चियां भी घर जाने के लिए तैयार थी। डायन- बिसाही, जादू- टोना या स्कूल से निकालने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण विभाग की मदद से उन तीनों छात्राओं क...