सिमडेगा, जुलाई 2 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। आत्मा विभाग द्वारा बुधवार को किसानों के बीच मडुआ बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड के ठेठईटांगर, घुटबहार, केरिया, टुकुपानी, मेरोमडेगा पंचायत के 57 किसानों को 4-4 किलो मडुआ का बीज दिया गया। मौके पर बीडीओ नुतन मिंज ने किसानों को मड़ुआ खेती के लिए प्रोत्साहित किया। बीडीओ ने बताया कि मडुआ की खेती कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। मौके पर मुखिया संगीता मिंज, रेणुका सोरेंग, बीटीएम हसीबुल अंसारी, एटीएम पुर्वी मिंज, नवनीत किंडो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...