दुमका, जून 12 -- रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा बुधवार को प्रखंड के पाथरा पंचायत में 15वीं वित्त के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के तौफीक अली के घर के सामने जल मीनार अधिष्ठापन की कार्य पूर्ण पाया गया। जलमीनार के लाभुक समिति द्वारा बीडीओ को बताया गया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा राशि के भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पंचायत में संचालित रतन पोखर में स्नान घाट निर्माण कार्य भी चालू पाया गया। स्नान घाट निर्माण के लाभुक समिति के द्वारा भी बीडीओ को शिकायत की गई कि मुखिया के द्वरा योजना मद की राशि भुगतान नहीं कर रहा है। इस पर बीडीओ ने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव तारा बास्की से पूछताछ किया तो पंचायत सचिव ने बीडीओ को जानकारी दिया कि पंचायत में कई योजना भौतिक रूप से सम्पन्न हो गया है। कई योजना चालू है। पंचायत सचिव के द्वार...