दुमका, अगस्त 9 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने के समय का निर्धारण, प्रभात फेरी, परेड का पूर्वाभ्यास, विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने आदि का निर्णय भी लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है एवं इसे पूरे हर्षौल्लास से मनाया जाना चाहिए। चिकित्सा विभाग से डॉ रामप्रसाद ने फलेरिया के रोकथाम के बारे में जानकारी दी एवं सभी को फाइलेरिया की दवाई खाने की अपील की। मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशिष रंजन, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य नवनीत शेखर, प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, प्रमुख श्रीकांत रा...