चतरा, दिसम्बर 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, अबुआ आवास योजना व अंबेडकर आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों को अधिक-से-अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। इस दिशा में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले मनरेगाकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित कर्मियों को कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार लाते हुए निर्धारित लक्ष्य जल्द पूरा करने का आदेश दिया। बीडीओ ने अधूरे पड़े प्रधानमंत्री ग्रामीण आवा...