पाकुड़, जुलाई 4 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में शुक्रवार को संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ टुडु दिलीप ने की। बैठक में बारी-बारी से स्वच्छता सर्वेक्षण, मनरेगा, आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु एप डाउनलोड कराया गया तथा पूरे पंचायत के लोगों को इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने हेतु पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। वहीं मनरेगा अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना की स्वीकृति, मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढा, ट्रेंच, घेराबंदी कार्य को अगले पांच दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि गड्ढों में...