कोडरमा, जुलाई 3 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ओम प्रकाश बड़ाइक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राउत डीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें भोजन संतोषजनक एवं गुणवत्तापूर्ण पाया गया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ रसोईघर एवं आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीडीओ ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में भोजन की गुणवत्ता या स्वच्छता में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...