गढ़वा, सितम्बर 14 -- खरौंधी।प्रतिनिधि ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने शनिवार को प्रखंड के जमा दो उच्च विद्यालय राजी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वर्ग कक्ष में पहुँचे और बच्चों से पढ़ाई को लेकर संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई के बारे में जानकारी लिया एवं लगभग एक घंटे तक बच्चों को गणित विषय के शॉर्टकट ट्रिक सिखाए। बीडीओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बच्चों ने बड़े ही सरलता एवं उत्साह के साथ उत्तर दिया। नए तरीकों से गणित सीखकर विद्यार्थी उतसाहित हुये। छात्रों ने इस पहल को बेहद उपयोगी बताया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा, विद्यालयों का नियमित निरीक्षण और बच्चों से सीधा संवाद करना मेरी प्राथमिकता है। बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराना ही असली शिक्षा है। आगे भी समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक संवाद जारी रहेगा ...