पाकुड़, दिसम्बर 18 -- बीडीओ ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत अंतर्गत तेलियापोखर, सोलपटिया, लौंगबेहड़ा गांव में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, पीएम जनमन आवास, अंबेदकर आवास, अबुआ आवास सहित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी, एच-टेका, जलकुंड, फ्रैंच कटिंग, घास कटिंग तथा स्वास्थ्य केंद्र का बारी-बारी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों व लाभुकों को कार्य की गुणवत्ता तथा सतत देख-रेख करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के वक्त बीडीओ के साथ बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारुकी, प्रखंड आवास समन्वयक देवाशिष दास, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक उपस्थित थे। फोटो ...